Breaking News

मुसीबत बनकर बरसी बारिश, मलबा आने से हाईवे बंद, सैकड़ों वाहन फंसे

 मुसीबत बनकर बरसी बारिश, मलबा आने से हाईवे बंद, सैकड़ों वाहन फंसे

 

उत्तराखंड: मसूरी में भारी बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है. लोगो को बारिश के चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा. वहीं जैपी बैंड के पास मलबा आने से एनएच 707 ए कई घंटों तक बंद रहा। जिसके चलते सैकड़ों वाहन फंसे रहे और कई किमी तक वाहनों की लाइन लग रही। मलबा हटाए जाने के बाद यातायात सुचारु होने के बावजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जाम से जूझना पड़ा।

वहीं, कैंपटी रोड और मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई जगहों पर मलबा आने से यातायात बाधित रहा. दूसरी तरफ सुबह से ही शहर में बारिश और कोहरे की धुंध रही।और दोपहर को झमामझ बारिश हुई. लेकिन शाम को एक बार फिर अचानक भारी बारिश हो गई. जिससे शहर में कई जगहों पर जलभराव हुआ।

घरों और दुकानों में भरा बारिश का पानी

असली मुसीबत तब शुरु हुई जब पहाड़ों से मलबा गिरकर सड़कों पर आने लगा। त्यूणी-चकरौता-मलेथा हाइवे 707 ए पर जेपी बैंड के पास शाम करीब साढ़े पांच बजे भारी मलबा आ गया और नगर पालिका रोड में एक सूखा पेड़ टूटकर होटल की छत पर गिर गया। हालांकि, इससे बड़ा नुकसान नहीं हुआ। वहीं बारिश होने से शहर में लोगों को भी जूझना पड़ा।कई इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया।

सड़कों पर रेंगते नजर आए वाहन

सड़कों के गड्डों में पानी भरने से वाहन चालकों को आवागन में परेशानी झेलनी पड़ी. मूसाधार बारिश से गांधी चौक, कैंपटी रोड, मैसानिक लॉज, बस अड्डे, भगत सिंह चौक, लंढौर सहित कई जगहों पर जाम लगा. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. पुलिस कर्मी बारिश में छाता लेकर जाम खुलवाने के लिए जूझते रहे. वहीं बारिश के बाद मौसम में ठंडक लौट आई।
दूसरी तरफ हाथी पांव के पास एक पर्यटक का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लटक गया। लेकिन राहत की बात ये रही की वाहन में सवार किसी को चोट नहीं आई. शहर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि हाथी पांव मार्ग पर पर्यटक का वाहन ऊपर सड़क से नीचे वाली सड़क के बीच लटक गया. वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!