Breaking News

राधाकृष्णन ने शिक्षा के माध्यम से समाज में मूल्यों व संस्कारों का ज्ञान फैलाया : मुख्यमंत्री

 राधाकृष्णन ने शिक्षा के माध्यम से समाज में मूल्यों व संस्कारों का ज्ञान फैलाया : मुख्यमंत्री

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 05 सितंबर 2024

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से उन्होंने समाज में मूल्यों, संस्कारों और ज्ञान का आलोक फैलाया। उनका जीवन दर्शन हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री आवास में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने देशभर के समर्पित शिक्षकों को भी शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण के सशक्त स्तंभ हैं और आने वाली पीढ़ी को सही दिशा प्रदान करने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!