राबिया सैफी के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने किया प्रदर्शन
राबिया सैफी के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने किया प्रदर्शन
देहरादून, दिल्ली में सिविल डिफेंस में कार्य करने वाली राबिया सैफी की बलात्कार के बाद नृशन्स तरीके से की गई हत्या के मामले के दोषियों को बचाए जाने का आरोप लगाते हुए राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने विकासनगर में तिलक भवन के सामने मोमबत्ती जलाकर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए सीबीआई जांच कराने एवं दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर मोमबत्तियां जलाकर नारेबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया।
राहुल प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे के राबिया सैफी के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो, बलात्कार के दोषियों को फांसी दो, दोषियों को बचाने का प्रयास बंद करो, कानून व्यवस्था ठीक करो, बहन बेटियों पर अत्याचार बंद करो।
इस मौके पर प्रदर्शन के बीच वक्ताओं ने कहा कि राबिया की नृशन्स हत्या और उसके साथ हुए बलात्कार की जिम्मेदार संबंधित सरकारें हैं, गुंडा तत्वों को कानून का कोई डर नहीं रह गया है, देश में मां बहन बेटियां बिल्कुल असुरक्षित हो गई हैं स और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि एक विशेष विचारधारा के लोग बलात्कार पीड़िता का ही चरित्र हनन करने लग जाते हैं स वक्ताओं ने मांग की कि राबिया सैफी के प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए, दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और इस हत्याकांड के दोषियों को जो अधिकारी बचाने का प्रयास कर रहे हैं उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
वक्ताओं ने कहा कि आज का प्रदर्शन मात्र एक सांकेतिक प्रोटेस्ट है स यदि 1 सप्ताह के अंदर राबिया सैफी के दोषियों के विरुद्ध सीबीआई जांच को निर्देशित नहीं किया जाता तो राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और लगातार सड़कों पर उतर कर मां बहनों की सुरक्षा करने में असमर्थ इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन करने वालों में राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग, प्रदेश सचिव अनीता वर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी अफजल बैग, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद अकरम, सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी विरेंद्र सिंह, मोहम्मद इस्लाम, शराफत अंसारी, मुकेश कुमार नसीम अहमद, मोहम्मद शाकिर, राजेश कुमार, दिनेश, राहुल, विजय हसीन अहमद आदि मौजूद रहे।