Breaking News

पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 27 जून से 03 जुलाई तक, सीडीओ ने ली टास्क फोर्स की बैठक 

 पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 27 जून से 03 जुलाई तक, सीडीओ ने ली टास्क फोर्स की बैठक 

पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 27 जून से 03 जुलाई तक, सीडीओ ने ली टास्क फोर्स की बैठक  

 

रूद्रपुर,  जनपद में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 27 जून से 03 जुलाई तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता के लिये जनपद के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों के साथ जिला टास्क फोर्स की बैठक वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में आयोजित की गई। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी उप जिलाधिकारी व सीएमएस अभी से ठोस कार्ययोजना बनाये। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी कोविड वैक्सीनेशन सहित पल्स पोलियो के कार्य को गम्भीरता से ले इसमे किसी भी प्रकार की ढिलायी न करें। उन्होने

उप जिलाधिकारी व सीएमएस को निर्देश दिये कि जो सम्बन्धित अधिकारीध्कर्मचारी कोविड में कार्य कर रहे है उनसे समन्वय बनाते हुये पल्स पोलियों का वृहत रूप से प्रचार प्रसार करें। उन्होने कहा कि कोविड संक्रमण की दृष्टिगत रखते हुये पोलियों बूथों पर कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार अभियान को सफल बनाया जाये व पोलियों बूथों पर मास्क, सेनेटाईजर, सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पोलियों बूथ पर अत्यधिक भीड होने पर व्यवस्था बनाने हेतु सम्बन्धित सीओ से समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियों खुराक से वंचित न रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि आॅन लाईन अध्ययन करने वाले बच्चों को भी कोविड वैक्सीनेशन एवं पोलियों खुराक की भी जानकारी दी जाये ताकि वे अपने अभिभावकों को भी वैक्सीनेशन हेतु पे्ररित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर पोलियों बूथ बढाने की आवश्यकता है उन स्थानों पर पहले से ही बूथ बढाना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी सीएमएस को निर्देश दिये कि जिन स्थानो पर कम वैक्सीनेशन हो रहा है उन स्थानों पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें।

सीएमओ ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की पूर्ण तैयारी कर ली गयी है जिसमे 27 जून को सभी बूथों पर व 28 जून से 03 जुलाई,2021 तक घर-घर जाकर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होने बताया जनपद में 270187 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिये जनपद मंे 1297 बूथ बनाये गये है साथ ही जनपद में 832 टीम गठित की गई है जिसमें 1108 आंगनबाडी वर्कर, 1334 आशा वर्कर, 165 एएनएम व 245 मेडिकल हैल्थ से सहयोग किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, एसएमओ डब्लूएचओ डा0 मनु खन्ना, सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी महेश कुमार, डा0 अजयवीर सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, सीओ आशीष भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!