पीटीए शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने स्पीकर अग्रवाल से की भेंट - Shaurya Mail

Breaking News

पीटीए शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने स्पीकर अग्रवाल से की भेंट

 पीटीए शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने स्पीकर अग्रवाल से की भेंट

पीटीए शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने स्पीकर अग्रवाल से की भेंट

ऋषिकेश,  बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर रविवार को अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत पीटीए शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने पीटीए शिक्षकों को मिल रहे न्यूनतम वेतनमान, मानदेय की समस्या के निराकरण के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत पीटीए अध्यापक विगत वर्षों से विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिन्हें विद्यालय के निजी स्रोतों द्वारा अल्पमत मानदेय दिया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने श्री अग्रवाल को अवगत कराते हुए कहा कि पीटीए शिक्षकों को मानदेय की श्रेणी में लाने के लिए सरकार द्वारा एक शासनादेश पूर्व में जारी किया गया था जिसमें हरिद्वार, उधम सिंह नगर, रूद्रपुर और अल्मोड़ा जनपदों के शिक्षकों को मानदेय दिया जा चुका है जबकि देहरादून जनपद के शिक्षकों को अभी तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है स उन्होंने कहा है कि 30 जून 2016 के बाद कार्य कर रहे पीटीए शिक्षकों को भी इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत पीटीए शिक्षकों के साथ सरकार न्याय करेगी व उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा है कि नियमानुसार सरकार द्वारा पीटीए शिक्षकों को लाभ दिया जाएगा।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!