Breaking News

प्रियांशी थापा और वंशिका गुंजियाल बने मिस टैलेंटेड

प्रियांशी थापा और वंशिका गुंजियाल बने मिस टैलेंटेड

By 

Rakesh Kumar Bhatt

देहरादून। मिस उत्तराखंड के मिस टैलेंटेड सब-टाईटल का आयोजन बुधवार को मोथरोवाला रोड स्थित फ्यूजन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में किया गया। प्रियांशी थापा और वंशिका गुंजियाल  मिस टैलेंटेड चुने गए।

इस मौके पर प्रतिभागियों का टैलेंट चैक किया गया। इस मौके पर बतौर जज इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अरुण चमोली,डांस इंस्ट्रक्टर चेतना सिंह, फॉर्मर मिस टैलेंटेड-2011 राजश्री नेगी, मिस उत्तराखंड फर्स्ट रनरअप 2019 विशाखा बियाल, मिस टैलेंटेड-2019 ऋचा बलूनी, एक्टर बद्रीश छाबड़ा और अनिल शर्मा उपस्थित थे। इस मौके पर  सिनमिट कम्युनिकेशन्स के दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने कहा कि ग्लैमरस फील्ड के साथ-साथ प्रतिभागियों का टैलेंटेड होना भी जरूरी है।इसके लिए उनके टैलेंट को निखारने के लिए ये राउंड किया जाता है। बताया कि प्रतिभागियों जे भी डांस, एक्टिंग, पेंटिंग कर अपना हुनर दिखाया। इस मौके पर कोरियोग्राफर जेस पुष्कल सोनी, ग्रूमर-ट्रेनर मिस उत्तराखंड-2017 शिवांगी शर्मा, राज कौशिक ने सहयोग किया।इस आयोजन में कमल ज्वेलर्स, न्यू इरा फोटो स्टूडियो, फिजिक जिम, इंस्पिरेशन पीआर, एवेलोंन एकेडमी आदि विशेष सहयोगी रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!