Breaking News

राष्ट्रपति ने किया नैनीताल राजभवन के मुख्य द्वार का शिलान्यास

 राष्ट्रपति ने किया नैनीताल राजभवन के मुख्य द्वार का शिलान्यास

उत्तराखंड(नैनीताल),मंगलवार 04 नवंबर 2025

मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नैनीताल राजभवन के मुख्य द्वार का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी उपस्थित रहे।

ऐतिहासिक नैनीताल राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के दौरान यह शिलान्यास किया गया, जिसे इस धरोहर के संवर्धन व संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

नैनीताल राजभवन विगत 125 वर्षों से उत्तराखंड की सांस्कृतिक, प्रशासनिक और ऐतिहासिक पहचान का प्रतीक रहा है। इसकी स्थापत्य कला, प्राकृतिक सौंदर्य और विरासत आज भी राज्य की गौरवपूर्ण धरोहर को दर्शाती है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, विधि परामर्शी कौशल किशोर शुक्ल, अपर सचिव रीना जोशी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!