हाउस ऑफ हिमालयाज को उत्तराखंड के अंब्रेला ब्रांड के रूप में स्थापित करने की तैयारी - Shaurya Mail

Breaking News

हाउस ऑफ हिमालयाज को उत्तराखंड के अंब्रेला ब्रांड के रूप में स्थापित करने की तैयारी

 हाउस ऑफ हिमालयाज को उत्तराखंड के अंब्रेला ब्रांड के रूप में स्थापित करने की तैयारी

उत्तराखंड(देहरादून),बुधवार 24 जुलाई 2024

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हाउस ऑफ हिमालयाज के तहत स्थानीय उत्पादों की बेहतरीन मार्केटिंग, क्वालिटी एवं ब्रांडिंग पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हाउस ऑफ हिमालयाज को उत्तराखंड के अंब्रेला ब्रांड के रूप में स्थापित करते हुए स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

सचिवालय में मंगलवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हाउस ऑफ हिमालयाज की बोर्ड ऑफ गर्वनेस की बैठक हुई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि हाउस ऑफ हिमालयाज के तहत अधिकाधिक महिला स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उत्तराखंड के सभी उत्पादों को एक ही नाम व ब्रांड मिलने से राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार मिलेगा।

राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि हाउस ऑफ हिमालयाज के माध्यम से राज्य के सभी स्थानीय ब्रांड्स की पहुंच बढ़ाने के लिए कार्य किया जाना चाहिए। हाउस ऑफ हिमालयाज को वोकल फॉर लोकल तथा लोकल फॉर ग्लोबल की थीम के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को व्यापक स्तर तक पहुंचाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज राज्य का अंब्रेला ब्रांड होने के साथ प्रदेशभर की स्थानीय महिलाओं की आजीविका का सशक्त माध्यम बनने जा रहा है। उन्होंने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों और उनके उत्पादों को इससे जोड़ने के निर्देश दिए हैं। हाउस ऑफ हिमालयाज के तहत प्रथम चरण में 21 उत्पादों को रखा गया है। भविष्य में अधिकाधिक स्थानीय उत्पादों को इससे जोड़ा जाएगा। इसके उत्पादों की गुणवत्ता की जांच तीन स्तरों पर की जा रही है। बैठक में सचिव राधिका झा, अपर सचिव मनुज गोयल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!