Breaking News

पीएम मोदी काशीवासियों को देंगे 1000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, जनसभा को करेंगे संबोधित

 पीएम मोदी काशीवासियों को देंगे 1000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, जनसभा को करेंगे संबोधित

उत्तर प्रदेश(वाराणसी),मंगलवार 5 नवंबर 2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय प्रवास पर आ सकते हैं। इस दौरान सेवापुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं फुलवरिया फोरलेन, नमो घाट परियोजनाओं समेत 1000 करोड़ की 12 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हें।

पीएम को वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होना है। वहीं काशी-तमिल संगमम 2.0 और स्वर्वेद मंदिर के उद्घाटन समारोह में भी जा सकते हैं। ऐसे में 17 दिसंबर को उनके वाराणसी आने की संभावना जताई जा रही है। प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। इस दौरान कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

प्रधानमंत्री फुलवरियां फोरलेन, नमो घाट परियोजना, शिवपुर में ड्रग वेयर हाउस, राइफल शूटिंग रेंज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में 50 बेड का आवासीय भवन, डायट का ट्रेनिंग सेंटर, बीएलडब्ल्यू में टीजिंग रूम लैब, जिले में पांच बड़ी-छोड़ी सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास कर सकते हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!