मुख्यमंत्री से केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री की भेंट, जल प्रबंधन एवं पेयजल योजनाओं पर हुई चर्चा - Shaurya Mail

Breaking News

मुख्यमंत्री से केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री की भेंट, जल प्रबंधन एवं पेयजल योजनाओं पर हुई चर्चा

पश्चिम बंगाल(कोलकाता),रविवार 18 जनवरी 2026

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे के दूसरे दिन आज हुगली जिले के सिंगूर में 830 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस सबके साथ वो यहां तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें कोलकाता (हावड़ा)- आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस, कोलकाता (सियालदह)- बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस और कोलकाता (संतरागाछी)- ताम्बरम अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। यह जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण साझा किया है।

प्रधानमंत्री मोदी बालागढ़ में विस्तारित बंदरगाह द्वार प्रणाली की आधारशिला रखेंगे। इसमें अंतर्देशीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) टर्मिनल और एक ओवरब्रिज शामिल होगा। लगभग 900 एकड़ क्षेत्र में फैले बालागढ़ को एक आधुनिक कार्गो हैंडलिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसकी अनुमानित क्षमता लगभग 27 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है। इस परियोजना में दो समर्पित कार्गो हैंडलिंग जेट्टी का निर्माण शामिल है, एक कंटेनरीकृत कार्गो के लिए और दूसरा शुष्क थोक कार्गो के लिए। बालागढ़ परियोजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के भीड़भाड़ वाले मार्गों से भारी माल ढुलाई को हटाकर माल निकासी दक्षता में उल्लेखनीय सुधार करना है।

इससे कोलकाता शहर में सड़क सुरक्षा बढ़ेगी। वाहनों की भीड़भाड़ और प्रदूषण कम होगा और लोगों के जीवनस्तर में सुधार आएगा। बेहतर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स दक्षता से क्षेत्रीय उद्योगों, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) और कृषि उत्पादकों को कम लागत में बाजार तक पहुंच मिलेगी। इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पर्याप्त रोजगार सृजित होने की आशा है।

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को भी वर्चुअली चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखा चुके हैं। इनमें-नई जलपाईगुड़ी-नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस, नई जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) शामिल है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!