Breaking News

‘जयपुर महाखेल’ में बोले PM मोदी- राजस्थान की धरती तो युवाओं के जोश के लिए जानी जाती है

 ‘जयपुर महाखेल’ में बोले PM मोदी- राजस्थान की धरती तो युवाओं के जोश के लिए जानी जाती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जयपुर महाखेल में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के युवाओं की जमकर तारीफ की है। उन्होंने राजस्थान के युवाओं के जज्बे की खासतौर से चर्चा की है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की भूमि अपने युवाओं के उत्साह और क्षमता के लिए जानी जाती है। उन्होने कहा कि इतिहास इस बात का साक्षी है कि इस भूमि के युा अपने शौर्य के जरिए युद्ध के मैदान को भी खेल का मैदान बना देते है। इतिहास से लेकर वर्तमान तक में देश की सुरक्षा के लिए राजस्थान के युवा कभी पीछे नहीं हटे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में शुरू हुआ खेल आयोजनों और खेल महाकुंभ का सिलसिला एक बड़े बदलाव का परिचायक है। राजस्थान की भूमि अपने युवाओं के उत्साह और क्षमता के लिए जानी जाती है। इस भूमि के युवाओं ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान ने देश को कई खेल प्रतिभाएं दीं और पदक जीतकर तिरंगे का गौरव बढ़ाया। जयपुर ने एक ओलंपिक पदक विजेता को सांसद के रूप में भी चुना। सांसद खेल प्रतियोगिता के माध्यम से राज्यवर्धन राठौर युवा पीढ़ी के पास लौट रहे हैं, इससे प्रसन्नता हुई, देश ने उन्हें क्या दिया।

बता दें कि जयपुर महाखेल का आयोजन जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कराया है। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि इस महाखेल के जरिए ये साफ हो गया है कि खेल और एथलीटों का स्वर्णिम युग चल रहा है। हमारे जमाने में खिलाड़ी पूर्व की सरकारों द्वारा खेलों की दुर्दशा के गवाह बने है। खिलाड़ियों को आज के समय में मिलने वाली सुविधाएं और सम्मान अलग ही स्तर का है।

बता दें कि महाखेल की शुरुआत 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर हुई थी। इस महाखेल के दौरान कबड्डी के खेल पर खास फोकस रहा है। इस बार इस महाखेल में 450 से अदिक ग्राम पंचायतों, नगरपालिकाओं, वार्डों से 6400 से अधिक युवाओं और खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!