Breaking News

नोटबंदी और GST को लेकर PM मोदी पर बरसे राहुल, कहा- रोज़गार देने की रीढ़ की हड्डी को उन्होंने तोड़ दिया

 नोटबंदी और GST को लेकर PM मोदी पर बरसे राहुल, कहा- रोज़गार देने की रीढ़ की हड्डी को उन्होंने तोड़ दिया

बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस जबरदस्त तरीके से मोदी सरकार पर हमलावर रहती है। इसके अलावा राहुल गांधी ने हाल के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जबरदस्त तरीके से नोटबंदी और जीएसटी का जिक्र करके मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इन सब के बीच आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के महू में पहुंची है। महू में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जबरदस्त तरीके से मोदी सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मोदी सरकार ने रोजगार देने की ऋत की हड्डी को तोड़ दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने झूठ बोला था कि भाइयों बहनों पकौड़े तलो, उनका कहना था मजदूरी करो। कांग्रेस नेता ने साफ तौर पर कहा कि रोज़गार देने की रीढ़ की हड्डी को उन्होंने तोड़ दिया है। रोज़गार छोटे और मध्यम उद्योग देते हैं, अरबपति नहीं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और GST ने छोटे उद्योगों को खत्म कर दिया है। वहीं, इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। उन्होंने संविधान दिवस के अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भारतीय संविधान की “रक्षा और मजबूती” की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आज की सरकार (केंद्र में) भारत के संविधान को नष्ट करना चाहती है। हमें अपने संविधान को बचाने के लिए मिलकर लड़ना होगा।

अपने बयान में खड़गे ने कहा कि सरकार संविधान को तोड़ना चाहती है, खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने कहा था कि हम सब को मिलकर संविधान को बचाना है। अगर नहीं बचाएंगे तो फिर हम गुलाम बन जाएंगे। खड़गे ने आरोप लगाया कि RSS और BJP के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। इस दौरना कमलनाथ ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का एक लक्ष्य है कि हम सब मिलकर एकजुट होकर बाबा साहेब के संविधान की रक्षा करें। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने केंद्र पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मौजूदा संविधान पर जरा भी भरोसा नहीं है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!