Breaking News

पीएम के मन की बात सुन पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार हुई मुस्तैद

 पीएम के मन की बात सुन पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार हुई मुस्तैद

पीएम के मन की बात सुन पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार हुई मुस्तैद

देहरादून 01 जून, 2022। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में चारधाम यात्रा का उल्लेख और साफ—सफाई की व्यवस्था का जिक्र किए जाने के बाद उत्तराखंड प्रशासन मुस्तैद हो गया है। चारधाम यात्रा मार्ग पर प्रदेश सरकार की एजेसिंया साफ—सफाई, पर्यावरण संरक्षण को लेकर तेजी से काम कर रही है। इसके लिए जिला पंचायत एवं नगर पंचायत स्तर पर तेजी से काम शुरू भी हो गया है।

राज्य प्रशासन से मिले निर्देश के बाद चारधाम यात्रा मार्गों पर साफ—सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। केदारनाथ धाम में नगर पंचायत द्वारा विशेष सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अलावा केदारनाथ धाम में सरस्वती नदी एवं मंदाकिनी नदी के आसपास इलाकों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान 10 क्विंटल से अधिक कूड़ा एकत्रित किया गया। कूड़े के निस्तारण के लिए भी संबंधित एजें​सियां भी जुट गई है। इसके साथ ही होटल व्यवसायी के सीवर लाइनों की जांच भी की जा रही है जहां कुछ खामियां हैं तो उनका चालान भी काटा जा रहा है। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत यात्रा मार्ग में भीरी, चंद्रापुरी, नारायणकोटि, गुप्तकाशी, शेरसी, फाटा, सोनप्रयाग आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया गया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा चारधाम यात्रा और साफ—सफाई का जिक्र किए जाने के बाद राज्य पर्यटन विभाग द्वारा सभी जिलों से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की रिपोर्ट मांगी गई है। जिससे पता चल सके कि जो कूड़ा एकत्र हो रहा है उसका निस्तारण कैसे किया जा रहा है। पर्यटन विभाग के इस प्रयास से चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु साफ—सफाई की व्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदम से भी अभिभूत होंगे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!