Breaking News

पिथौरागढ़ के बद्रीनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी

 पिथौरागढ़ के बद्रीनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी

उत्तराखंड में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला और सीजन की पहली बर्फबारी हुई. बद्रीनाथ धाम और हेमकुंट साहिब के अलावा पिथौरागढ़ धारचूला की चोटियों पर बर्फबारी हुई है. चीन सीमा की आखिरी चौकी पिथौरागढ़ की दारमा घाटी में करीब 14 इंच बर्फ और पहाड़ों में एक फुट से ज्यादा बर्फबारी हुई है.

राज्य के लगभग सभी मैदानी और पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही और कहीं-कहीं बादल छाए रहे. वहीं शनिवार को केदारनाथ यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हुई। सुबह आठ बजे तक सोनप्रयाग से 5780 श्रद्धालु धाम के लिए रवाना हो गए। राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी है।

उत्तराखंड में आज भी मौसम खराब रहेगा। देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन जिलों में छिटपुट जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में तेज गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

दारमा घाटी के प्रसिद्ध पंचचुली ग्लेशियर और ब्यास घाटी में ओम पर्वत और आदि कैलाश की चोटियों पर एक फुट से अधिक हिमपात हुआ है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!