Breaking News

Pithoragarh Accident: होकरा में फिर हुआ हादसा, खाई में गिरी कार, दो की मौत

 Pithoragarh Accident: होकरा में फिर हुआ हादसा, खाई में गिरी कार, दो की मौत

पिथौरागढ़ के होकरा में मंगलवार को फिर दर्दनाक हादसे में दो की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उसी जगह पर हुआ जहां एक हफ्ते पहले कार दुर्घटना में 10 लोगों की जान चली गई थी। इधर ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार सुबह खांकरा में कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
मंगलवार सुबह पिथौरागढ़ के होकरा में एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उसी जगह पर हुआ जहां बीते हफ्ते एक कार दुर्घटना में बागेश्वर के शाम भनार निवासी 10 लोगों की मौत हो गई थी। भीषण हादसे के बाद पीएमजीएसवाई ने इस बदहाल सड़क को चौपहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया था। इसके बावजूद लोग यहां से वाहन ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य किया। कार दुर्घटना में मृतक खुशाल सिंह 45 वर्ष और यमुना 35 वर्ष बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के सिरी गांव निवासी थे।
उधर ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार सुबह खांकरा में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया है। हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। कार जखोली से श्रीनगर की तरफ जा रही थी। इस दौरान खांकरा के पास हादसा हो गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। मौके से दो लोगों के शव बरामद हुए हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!