पहलवाव रवि कुमार दहिया व दीपक पुनिया सेमीफाइनल में पहुंचे.. - Shaurya Mail

Breaking News

पहलवाव रवि कुमार दहिया व दीपक पुनिया सेमीफाइनल में पहुंचे..

 पहलवाव रवि कुमार दहिया व दीपक पुनिया सेमीफाइनल में पहुंचे..

A worker is dwarfed by the Olympics Rings on a barge Friday, Jan. 17, 2020, in the Odaiba district of Tokyo. (AP Photo/Jae C. Hong)

पहलवाव रवि कुमार दहिया व दीपक पुनिया सेमीफाइनल में पहुंचे..

 

टोक्यो ओलंपिक में बुधवार को भारत की शानदार शुरुआत रही है, भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया और दीपक पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दोनों ने ही देश के लिए मेडल की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

57 किलोग्राम भार वर्ग में रवि कुमार ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वह तकनीकी श्रेष्ठता से क्वार्टर फाइनल जीतने में सफल हुए हैं। रवि ने 14-4 से बुल्गारिया के जॉर्जी वांगेलोव को हराया। अब रवि कुमार को कजाकिस्तान के नुरिस्लाम सनायेव से सेमीफाइनल में भिड़ना होगा।

वहीं, दीपक पुनिया ने अपना क्वार्टर फाइनल मैच जीत लिया है। 87 किलोग्राम भार वर्ग में उन्होंने 3 अंकों की बढ़त से जीता है और रवि कुमार के बाद दीपक पूनिया भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। चीन के लिन ज़ुशेन को दीपक पुनिया ने 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है, जहां उनका मुकाबला यूएसए के डेविड मॉरिस टेलर से होगा।

इन दोनों पहलवानों के सेमीफाइनल में पहुंचने पर इन्हें जमकर बधाई दी जारी है। भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग व वी वी एस लक्ष्मण ने भी इन्हे बधाई

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!