सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए: राज्यपाल - Shaurya Mail

Breaking News

सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए: राज्यपाल

 सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए: राज्यपाल

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 17 नवंबर 2023

सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) को विभागीय संस्थाओं और उनके कार्यों आदि की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि हमें सहकारिता को रोजगार सृजन का माध्यम बनाकर उसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास करने चाहिए। कॉपरेटिव से कॉर्पोरेट संस्कृति विकसित किए जाने के प्रयास किए जाएं।
राज्यपाल ने कहा कि अमूल, इफ्को जैसी सहकारी संस्थाओं से प्रेरणा लेकर उसी दिशा में कार्य करने के प्रयास किए जाय। सहकारिता को आर्थिक गतिविधियों के साथ जोड़ा जाना जरूरी है जिससे लोगों की आर्थिक रूप से भी मजबूत हो सकें। इस दौरान अपर सचिव आलोक कुमार पांडेय और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post