मद्रासी कॉलोनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

आज अग्नेस कुंज सोसायटी लक्ष्य के हस्तक्षेप परियोजना के अंतर्गत मद्रासी कॉलोनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में परियोजना के परियोजना निदेशक मिस्टर स्टीफन मसीह ने बताया कि इस शिविर में परामर्श दाता की टीम द्वारा 150 लोगों को रेगुलर मेडिकल चेकअप किया गया। ज़रूरत के अनुसार उनकी समस्याओं के समाधान के लिए दवाइयों का वितरण किया गया।
परामर्श दाता की टीम द्वारा महिलाओं को स्वस्थ संबंधी जानकारी दी गई जिसमें उन्हें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। महिलाओं को कंडोम और सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान मद्रासी कॉलोनी में 45 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनवाए गए। आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ उनका राशन कार्ड ,लेबर कार्ड आदि सामाजिक पात्रता कार्य से जोड़ा गया।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान परामर्शदाता के द्वारा एचआईवी एड्स के विषय में जानकारी दी गई स्वास्थ्य शिविर में 25 लोगों के माध्यम से कम्युनिटी आधारित जांच की गई जांच के पश्चात सभी की जांच नकारात्मक पाई।
आज के इस कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक मिस्टर धीरेंद्र रावत, डॉ अजय चौधरी ,परामर्शदाता रिंकी मैखुरी, अजय बिष्ट, शहनाज ,अंजुम व रुकमा उपस्थित रहे।