Breaking News

पैठाणी में भालू को शूट करने के आदेश जारी

 पैठाणी में भालू को शूट करने के आदेश जारी

उत्तराखंड(पौड़ी गढ़वाल),शुक्रवार 05 सितंबर 2025

कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने गुरुवार को यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर वन विभाग की बैठक ली। बैठक में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के थलीसैंण विकासखंड के कुचोली, सौंठ, कुंडिल, कठ्यूड, कुंड और खण्डतल्ला में लगातार हो रहे जंगली भालू के आतंक पर चर्चा हुई।

ग्रामीणों का कहना था कि भालू मवेशियों पर हमला कर उन्हें निवाला बना रहा है, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डा. रावत ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से भालू को मारने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीणों और उनके मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इसके साथ ही मंत्री ने क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाने, नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह देने और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बीच भयमुक्त वातावरण और आजीविका की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर प्रभागीय वन अधिकारी, गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी को भालू को मारने के आदेश जारी हो गए हैं।

इस निर्णय पर पैठाणी मंडल अध्यक्ष विजय रौथाण, पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद नेगी, पूर्व प्रधान गुलाब सिंह, राजेश सिंह, सरिता देवी, सीता देवी, राजेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, प्रेम सिंह और सतीश रावत सहित कई जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भालू को मारने के हुए आदेश पर कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!