संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति से विपक्ष खराब कर रहा प्रदेश का माहौल : नरेश बंसल - Shaurya Mail

Breaking News

संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति से विपक्ष खराब कर रहा प्रदेश का माहौल : नरेश बंसल

 संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति से विपक्ष खराब कर रहा प्रदेश का माहौल : नरेश बंसल

उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 06 जनवरी 2026

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने विपक्ष पर संवेदनशील मुद्दे को लेकर गैरजिम्मेदाराना राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे प्रदेश का माहौल खराब किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ठोस और प्रामाणिक साक्ष्यों के आधार पर सरकार किसी भी प्रकार की जांच के लिए पूरी तरह तैयार है।

पार्टी मुख्यालय में साेमवार काे पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद नरेश बंसल ने हाल ही में हुई बैनर फाड़ने, तोड़फोड़ और अभद्रता की घटनाओं की कड़े शब्दों में आलोचना की। उन्होंने आशंका जताई कि इंसाफ के नाम पर शुरू हुआ आंदोलन अब राजनैतिक अराजक तत्वों के हाथों में जाता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि अंकिता मर्डर प्रकरण में जांच एजेंसियों ने निष्पक्षता से कार्य किया है और सभी दोषियों को न्यायालय द्वारा उम्रकैद की सजा दी जा चुकी है। महिला डीआईजी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने सभी साक्ष्य एकत्र कर अदालत में प्रस्तुत किए, जिन पर विस्तृत सुनवाई के बाद न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया। मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक याचिका गई, लेकिन वहां से भी किसी अतिरिक्त जांच से इनकार किया गया।

सांसद बंसल ने कहा कि यदि किसी के पास कोई नया, ठोस और प्रामाणिक साक्ष्य है तो उसे जांच एजेंसियों या न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। सरकार हर प्रकार की जांच के लिए तैयार है, लेकिन बिना तथ्यों के आरोप लगाकर माहौल खराब करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने विपक्ष और कुछ राजनैतिक महत्वाकांक्षी लोगों पर आरोप लगाया कि वे 2027 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस संवेदनशील मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे न केवल प्रदेश की छवि धूमिल हो रही है बल्कि दिवंगत अंकिता के साथ भी अन्याय हो रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रुचि भट्ट चौहान, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह नेगी एवं प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक भी उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!