Breaking News

ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील

ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील

देहरादून। बजाज फाइनैंस लिमिटेड ने अपने ग्राहकों तथा आम जनता को इस फेस्टिव सीजन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन लोन में होने वाली धोखाधडी़ व अन्य साइबर धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील की है। साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत, बजाज फाइनैंस लिमिटेड ने ई-मेल, अपने कस्टमर पोर्टल तथा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक एडवाइजरी जारी करते हुए ग्राहकों से साइबर धोखाधड़ी से सावधान रहने का आग्रह किया है। कंपनी की ओर से ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करते समय सुरक्षित रहने के तरीके भी बताए गए हैं।

बजाज फाइनैंस की ओर से उपभोक्ताओं को सुझाव दिये गये हैं कि वह बजाज फाइनैंस की ओर से प्राप्त लोन ऑफर के बारे में सही जानकारी, हमेशा किसी भी नजदीकी शाखा कार्यालय में जाकर प्राप्त करें, किसी भी ऑफर के लिए आगे बढ़ने से पहले, हमेशा हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर सत्यापित ब्लू टिक मार्क की जांच करें, अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में हमारे सपोर्ट पेज को बुकमार्क करें, तुरंत लोन देने की पेशकश करने वाले, तथा फोन/एसएमएस-मेल के जरिए आपसे जानकारी मांगने वाले अनजान कॉलर्स से बात करते समय हमेशा सावधान रहें। बजाज फाइनैंस ने कहा कि साइबर अपराध से जुड़ी किसी भी घटना के बारे में गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किए गए नंबर 155260 पर रिपोर्ट करें।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!