एक दौड़ देश के नाम” के उपलक्ष्य में भाजपा श्री देवसुमन नगर मंडल युवा मोर्चा द्वारा आयोजित की गई दौड़
एक दौड़ देश के नाम” के उपलक्ष्य में भाजपा श्री देवसुमन नगर मंडल युवा मोर्चा द्वारा आयोजित की गई दौड़
आज 15 अगस्त 2021 अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज़ादी के 74 वर्ष पूर्ण कर 75 वें वर्ष में प्रवेश करने पर “मेरा सकंल्प-एक दौड़ देश के नाम” के उपलक्ष्य में भाजपा श्री देवसुमन नगर मंडल युवा मोर्चा द्वारा आयोजित की गई दौड़ हाथीबडकला सर्वे गेट से माननीय काबीना मंत्री विधायक मसूरी श्री गणेश जोशी जी हरि झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया व समापन में भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी जी के करकमलों से दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाग को पुरस्कृत किया व दौड़ में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । जिसमें मंडल अध्यक्ष श्री पूनम नोटियाल जी, महामंत्री श्री सुरेंद्र राणा जी, मसूरी विधानसभा सयोंजक श्री निरंजन डोभाल जी, महानगर भाजयुमो उपाध्यक्ष श्री अमोल डोभाल (समीर)जी, प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी सुश्री. भावना चौधरी जी, युवामोर्चा अध्यक्ष श्री अंकित जोशी जी, महा मंत्री श्री अमित थापा(अम्मू) जी, उपाध्यक्ष श्री कोस्तव पन्त जी, पार्षद वार्ड 06 श्री संजय नौटियाल जी, पार्षद वार्ड 07 श्री कमल थापा जी, श्री कांता प्रसाद बर्थवाल जी, श्री अभिजीत जी, श्री वरुण क्षेत्री जी, श्री नितिन डोभाल जी, श्री जपनीत अरोड़ा जी, श्री मन्ना रावत जी,श्री अंकित थापा जी, कु. शिवानी जी, कु. मोनिका जी, श्री दीपक जी, आदि सम्मलित हो कर मेरा संकल्प एक दौड़ देश के नाम को सफल बनाया।
श्री देव सुमन नगर मंडल युवा मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्णी आदि।