वैज्ञानिक साराभाई की पुण्यतिथि पर शहरी मंत्री प्रेमचंद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित - Shaurya Mail

Breaking News

वैज्ञानिक साराभाई की पुण्यतिथि पर शहरी मंत्री प्रेमचंद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

 वैज्ञानिक साराभाई की पुण्यतिथि पर शहरी मंत्री प्रेमचंद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

उत्तराखंड(ऋषिकेश),मंगलवार 31 दिसंबर 2024

क्षेत्रीय विधायक व शहरी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने महान वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई की पुण्यतिथि पर साेमवार काे विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में अग्रवाल ने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की अन्नू, यशिका, आदर्श कुमार, सिद्धार्थ सुशांत, राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल गुमानीवाला की दिया चमोली, स्तुति मठियाल, आंचल कपलानी, सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास के अभिषेक राणा, कामिनी रावत, आयुष रावत, गौरव प्रजापति और जीआईसी खदरी खड़क माफ के आकाश कुमार, सौरभ नेगी, अनुराग यादव, मानव असवाल व अभिषेक सिंह को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। अग्रवाल ने कहा कि डॉ. विक्रम साराभाई भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के जनक तथा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान के संस्थापक रहे। डॉ. साराभाई का नाम हिंदुस्तान के महान वैज्ञानिकों की सूची में सदैव स्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर अध्यापक राजकुमार यादव, कर्णपाल सिंह बिष्ट, पवन कुमार, अजेय कुमार, हरि सिंह, अम्बिका प्रसाद पैन्यूली, विक्रम पाल, युवा मोर्चा जिला मंत्री आयुष रावत, मण्डल महामंत्री रोबिन रावत, मण्डल उपाध्यक्ष रमन सिंह, मण्डल मंत्री रवि पंवार आदि उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post