केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आशा नौटियाल के समर्थन में सोमवार को भारी समर्थकों के साथ समाज सेवक कुलदीप रावत ने जनता से भाजपा के लिए वोट देने की अपील की
उत्तराखंड(केदारनाथ),सोमवार 04 नवंबर 2024
केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आशा नौटियाल के समर्थन में सोमवार को भारी समर्थकों के साथ समाज सेवक कुलदीप रावत ने जनता से भाजपा के लिए वोट देने की अपील की। तिलवाड़ा में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में कुलदीप रावत ने कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड में विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है, आज जन जन तक उनकी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मैंने राजनीति जनता की सेवा के लिए की है, भाजपा में आकर मैंने जनहित का विश्वास पाया है। आज एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप मैं पार्टी प्रत्याशी के साथ खड़ा हूँ ।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा भाजपा को जिताने का जिम्मा हर कार्यकर्ता पर है, उत्साह और उमंग के साथ कार्यकर्ता काम कर रहे है, आज कुलदीप रावत के समर्थक भी यहाँ पहुँचे है, उन्होंने भाजपा को जिताने का संकल्प लिया है।
केदारनाथ से प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कहा भाजपा का हर कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है। भाजपा में आऐ कुलदीप रावत और हम एक ही माला के फूल है, संगठन में ही शक्ति होती है। उन्होंने जनता से अपील की वो केदारनाथ से कमल खिला कर पीएम मोदी को पुष्पमाला भेंट करें।
इस अवसर पर इस दौरान जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ,प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल,जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन तिवारी, देवेश नौटियाल ,जिला पंचायत सदस्य सविता भंडारी,शीला रावत , जयदीप बर्त्वाल, शांति चमोला सत्येंद्र सिंह कंडारी, मनोज बेंजवाल ,अरविंद नेगी, लवेश राणा, विशाल बिष्ट ,दलीप नेगी,शिव चरण बर्त्वाल , वीरपाल नेगी बृजमोहन नेगी कुलदीप राणा अरविंद डिमरी धनंजय चमोला सहित कई सौ कार्यकर्ता उपस्थित थे।