नर्सिंग स्टाफ भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी लाने के लिए अति शीघ्र कार्य किया जाए:चंद्राकर भट्ट
नर्सिंग स्टाफ भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी लाने के लिए अति शीघ्र कार्य किया जाए:चंद्राकर भट्ट
जनक्रांति विकास मोर्चा के जिला महामंत्री ( नर्सिंग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष) श्री चंद्राकर भट्ट के नेतृत्व में आज गांधी पार्क में सभी नर्सिंग स्टाफ और जनक्रांति विकास मोर्चा के सदस्य एकत्रित हुये। उन्होंने अपनी मांग रखी कि नर्सिंग स्टाफ भर्ती 2021 में जो घुस खोरी चल रही है दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाये और नर्सिंग भर्ती को शीघ्र अति शीघ्र संपन्न करायी जाये।
चंद्राकर भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 12 वषों के संघर्षो बाद 2021 में राज्य सरकार द्वारा अस्पतालों के लिए 2621 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती निकाली गई। वह भी 4 महीनों में 3 बार स्थगित हो चुकी है। स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा पर घने बादल छाए हुए हैं।
इसके साथ ही भर्ती हेतु रिश्वत के लेन-देन का ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे कि नर्सिंग कोर्स के छात्रों के बीच अविश्वास का माहौल उत्पन हो रहा है जो कि स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर रहा है। जनक्रांति विकास मोर्चा उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर एवं नर्सिंग स्टाफ भर्ती को भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी बनाने के लिए निम्न मांग करता है।
1. भर्ती हेतु सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ऑडियो क्लिपौ की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
2. नर्सिंग स्टाफ भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी लाने के लिए अति शीघ्र कार्य किया जाए।
जनक्रांति विकास मोर्चा माननीय मुख्यमंत्री जी से आशा करता है कि आप भ्रष्टाचार पर लगाम लगाते हुए नर्सिंग स्टाफ भर्ती प्रक्रिया अति शीघ्र संपन्न कराएंगे। अगर ऐसा नहीं होता तो जनक्रांति विकास मोर्चा जनहित के लिए आंदोलन करने के लिए तैयार रहेगा।
इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री चंद्राकर भट्ट के साथ जिला अध्यक्ष रोहित रावत, सीमा, मंजू, शत्रुघन सिंह पुष्पेंद्र, संजय, देवेंद्र, सुशील, प्रियंका, गौतम बिंदु, रविंदर प्रधान, हरीश चौहान, परवीन त्याल, मुकेश नवानी, बृजमोहन, आशु सागर, विराट गुप्ता आदि अन्य उपस्थित रहे।