प्रकृति के धरोहर है हमः डा. त्रिलोक चंद्र सोनी - Shaurya Mail

Breaking News

प्रकृति के धरोहर है हमः डा. त्रिलोक चंद्र सोनी

 प्रकृति के धरोहर है हमः डा. त्रिलोक चंद्र सोनी

प्रकृति के धरोहर है हमः डा. त्रिलोक चंद्र सोनी

 

देहरादून, पर्यावरणीय संतुलन बनाने के लिए जनता इण्टर कालेज नयागांव मलहान में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश दत्त सेमवाल की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में मोरपंखी, तुलसी के पौधों का रोपण किया और प्रधानाचार्य को मोरपंखी का पौधा उपहार में भेंट भी किया। वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा ये प्रकृति हमारी जगत जननी हैं जो हमारी जीवन शैली को चलाती हैं मनुष्य की भोगवादी प्रवृति ने इस प्रकृति को अपने अधीन कर इसका स्वामी समझ लिया है जो चिंतनीय हैं हमें इस धरती की सेवा करके पर्यावरण संतुलन बनाने के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए तभी प्राकृतिक संसाधन बच पाएंगे अन्यथा जिस प्रकार से पर्यावरण का दोहन किया जा रहा है आने वाले समय में बहुत पढ़ी दिक्कतों का सामना हमारे आने वाली पीढ़ी को करना पड़ेगा। बारिश के मौसम में बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़ जैसे आपदाएं होती हैं जिसमे मानव जीवन असुरक्षित होता जा रहा है। प्रधानाचार्य गिरीश दत्त सेमवाल ने कहा बच्चे हमारे भविष्य हैं बच्चों में पौधारोपण संस्कारों में निहित होना चाहिए तभी हमारी धरती हरी भरी रहेगी। किशन सिंह ठाकुर ने कहा प्रकृति हमारी धरोहर नहीं है हम प्रकृति के धरोहर है इसलिए इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सबको लेनी होगी। पौधारोपण में हिमांशु ठाकुर, दिनेश रतूड़ी, महिपाल सिंह, यशपाल, आशुतोष, रिया, राशिका, करन आदि थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post