नई बस्ती इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला में पंचायती मंदिर की हालत बेहद दयनीय।
नई बस्ती इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला में पंचायती मंदिर की हालत बेहद दयनीय।
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार 11 जुलाई 2021
समाज कल्याण समिति नई बस्ती इंदिरा कॉलोनी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद उनियाल ने बताया कि नई बस्ती इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला में पंचायती मंदिर की हालत बेहद दयनीय है। पंचायती मंदिर के ऊपर सामुदायिक भवन की हालत बहुत चिंता जनक है। विधायक निधि ₹500000 स्वीकृत किया गया था। तीन साल हो गये हैं मंदिर के ऊपर लिन्टर डालकर कार्य को अधूरा छोड़ कर दिया। मैं विधायक जी से कई बार संपर्क करने के बाद भी कार्य फिर शुरू नहीं हुआ।
राजेंद्र प्रसाद उनियाल ने बताया कि छत पर गरोटीग न होने पर व पानी निकासी ना होने के कारण पानी छत पर भरा रहता है जिसके कारण मंदिर की दीवारों में छत से पानी गिरता रहता है।
बरसात के समय बिजली के स्विच बोर्ड और दीवारों पर पानी रिसने के कारण करंट आता है जिसके कोई अप्रिय घटना होने का अंदेशा लगा रहता है।
मंदिर की हालत भी बहुत खराब है। अतः चुनावी साल आने वाला है 6 महीने बाद तो आचार संहिता लग जाएगी। लगता है कि विधायक जी 5 साल के कार्य काल में यह कार्य पूरा नहीं हो पाएगा।