Breaking News

मुनस्यारी में स्नो स्कीइंग शुरू, पर्यटकों के चेहरे खिल उठे

 मुनस्यारी में स्नो स्कीइंग शुरू, पर्यटकों के चेहरे खिल उठे

मुनस्यारी में स्नो स्कीइंग शुरू, पर्यटकों के चेहरे खिल उठे

मुनस्यारी/देहरादून। मुनस्यारी में शनिवार को स्नो स्कीइंग शुरू हो गई, जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। स्कीइंग को लेकर पर्यटकों के साथ ही युवाओं और स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह है। पंडित नैन सिंह माउंटेनियरिंग संस्थान की तरफ से स्नो स्कीइंग की पहल शुरू हुई है। चार फीट बर्फ के बीच तीखी ढलान में स्कीइंग कर पर्यटक और युवा रोमाचिंत हो उठे। शनिवार से पंडित नैन सिंह माउंटेनियरिंग संस्थान की तरफ से स्नो स्कीइंग का शुभारंभ हुआ।

इस दौरान युवाओं को स्नो स्कीइंग की बारीकियां सिखाई गईं। इस दौरान संस्थान की ओएसडी रीना कौशल धर्मसक्तू ने कहा केरल, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड सहित 9 राज्यों के युवक- युवतियां स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण में भाग ले रहीं हैं। इस दौरान युवाओं ने बलाती में स्नो स्कीइंग की बारीकियां सीखीं। स्कीइंग का आनंद लेने के लिए युवाओं के साथ ही यहां पर्यटक भी जुटे रहे। सभी ने 4 फीट बर्फ के बीच तीखी ढलान में जमकर स्कीइंग की। स्कीइंग कर पर्यटकों व युवाओं के चेहरे खिल उठे। हर साल बर्फबारी के बाद कुमाऊं मंडल विकास निगम(केएमवीएन) मुनस्यारी में स्नो स्कीइंग का आयोजन कराता है। इस बार अन्य सालों की अपेक्षा स्कीइंग के लिए पर्याप्त बर्फ है। बर्फबारी का समय भी बीत रहा है। बावजूद इसके अब तक यहां केएमवीएन की तरफ से स्कीइंग शुरू नहीं हो सकी है। जबकि स्नो स्कीइंग के लिए एक वर्ष पूर्व ही टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!