फिल्म हसीन दिलरूबा नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक बार देखी गई
फिल्म हसीन दिलरूबा नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक बार देखी गई
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे अभिनीत फ़िल्म हसीन दिलरूबा भारत में सबसे अधिक देखी जाने वाली फ़िल्म बन गयी है। हसीन दिलरूबा प्लेटफॉर्म पर नम्बर एक पर ट्रेंड कर रही है। फ़िल्म भारत के अलावा संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, बांग्लादेश समेत कई अन्य देशों में भी ट्रेंड कर रही है।
विनिल मैथ्यू निर्देशित हसीन दिलरूबा मर्डर मिस्ट्री है, जिसकी कहानी तापसी के किरदार रानी कश्यप के इर्द-गिर्द घूमती है। विक्रांत ने फ़िल्म में तापसी के पति ऋषभ सक्सेना और हर्षवर्धन ने नील त्रिपाठी नाम का किरदार निभाया है, जिसके साथ रानी का प्रेम प्रसंग दिखाया गया है। रानी पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगता है।
हसीन दिलरूबा का निर्माण आनंद एल राय ने किया है। इसकी कथा, पटकथा और संवाद कनिका ढिल्लों ने लिखे हैं। तापसी की यह पहली फ़िल्म है, जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई है। सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली तापसी की आख़िरी फ़िल्म थप्पड़ है, जो 2020 में आयी थी। इस फ़िल्म में तापसी के अभिनय को काफ़ी सराहा गया था।
हसीन दिलरूबा को समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली, मगर कई सेलेब्स और साथी कलाकारों ने फ़िल्म की काफ़ी तारीफ़ की है। अंगद बेदी, पावेल गुलाटी, भूमि पेडनेकर, सान्या मल्होत्रा, संजना सांघी, सोनाक्षी सिन्हा ने हसीन दिलरूबा में तापसी और बाक़ी कलाकारों के अभिनय को सराहा है।