फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ को बैन करने की मांग - Shaurya Mail

Breaking News

फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ को बैन करने की मांग

 फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ को बैन करने की मांग

फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ को बैन करने की मांग

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी के आसपास के इलाकों में फिल्माई गई हसीन दिलरुबा मूवी रिलीज के बाद विवादों से घिर गई है। फिल्म में दिखाए गए कुछ विवादित दृश्यों की वजह से हिंदू संगठनों में गुस्सा है। हिंदू जागरण मंच महानगर की टीम ने डायरेक्‍टर विनि‍ल मैथ्यू, अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री तापसी पन्नू का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

हिंदू जागरण मंच का कहना है कि फिल्म में इस प्रकार के दृश्य तीर्थनगरी हरिद्वार की संस्कृति और हिंदू समाज के लिए बहुत ही शर्मनाक हैं। फिल्म की रिलीज के बाद आप सब देख सकते हैं कि मां गंगा के साथ उत्तराखंड का कितना अपमान किया गया है। महानगर हिंदू जागरण मंच ने इसका सख्त विरोध करते हुए शासन-प्रशासन से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। हिंदू जागरण मंच का कहना है अगर ऐसा नहीं किया गया तो इसके कलाकारों और फिल्म डायरेक्टर पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो हिंदू जागरण मंच प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगा।

इससे पहले हरिद्वार का तीर्थ पुरोहित समाज और गंगा सभा के साथ-साथ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने भी फिल्म के दृश्यों पर आपत्ति जताई थी। स्वामी यतीश्वरानंद का कहना था कि हिंदू देवी देवताओं के इस तरह के अपमान को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग इस तरह की फिल्में बना रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिर बार-बार क्यों देवी देवताओं के स्थलों पर इस तरह का गलत कृत्य किया जाता है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!