मां-बेटी का धारदार हथियार से हत्या कर शव झाडियों में फेंका - Shaurya Mail

Breaking News

मां-बेटी का धारदार हथियार से हत्या कर शव झाडियों में फेंका

 मां-बेटी का धारदार हथियार से हत्या कर शव झाडियों में फेंका

मां-बेटी का धारदार हथियार से हत्या कर शव झाडियों में फेंका

 

देहरादून/जसपुर। उधमसिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर बड़ियोवाला मार्ग पर दो महिलाओं के शव झाड़ियों के बीच पड़े मिले। जांच में पता चला है कि दोनों मां और बेटी हैं, जिनकी धारदार हथियार से हत्‍या की गई है। डबल मर्डर की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

मंगलवार (17 अगस्त) की सुबह भोगपुर बड़ियोवाला मार्ग पर इन दोनों महिलाओं के शव खून से लथपथ पाए गए। दोनों की पहचान जीत कौर (70 वर्षीय) और उनकी बेटी परमजीत कौर (35 वर्षीय) के रूप में की गई है। मां-बेटी की हत्या धारदार हथियार से की गई है। पुलिस से जानकारी मिली है कि परमजीत कौर का तलाक हो गया था, जिसके बाद वो अपनी मां के पास भोगपुर गांव में ही रहती थी। उनके साथ जीत कौर की भतीजी बलविंदर कौर भी रहती थी, उसका भी तलाक हो गया था। बलविंदर को जीत ने गोद लिया था हालांकि, तलाक के बाद भी बलविंदर अपने पूर्व पति बंटी (टांडा प्रभापुर निवासी) से मोबाइल पर बात किया करती थी ये बात जीत कौर को नागवार गुजरी और उन्होंने बलविंदर की शादी तय दी।

 

शादी की तारीख आगामी 28 अगस्त को तय हुई थी।उधर, जब बलविंदर के पूर्व पति बंटी को इस शादी का पता चला तो वो रविवार (15 अगस्त) शाम भोगपुर गांव पहुंचा और जीत कौर और परमजीत कौर से उसका झगड़ा हो गया इस दौरान जीत कौर ने बंटी को बुरा भला कहा और उसकी भी पिटाई की, जिससे आग बबूला होकर बंटी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर चला गया। घटना के बाद सभी ने बात आई-गई हो गई लेकिन बंटी अपनी सास जीत और बड़ी साली परमजीत को मारने की ठान चुका था मंगलवार (17 अगस्त) सुबह परमजीत अपनी मां जीत के साथ बैंक के कार्य से जसपुर आ रही थी। तभी रास्ते में बढ़ियोबाला गांव के पास बंटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों पर कई वार किये और फरार हो गए। पुलिस इस डबल मर्डर की जांच में जुटी है। एडिशनल एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि शवों का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तहरीर देने वाला परिवार में कोई नहीं है इसलिए ग्राम प्रधान द्वारा तहरीर दी जाएगी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!