Breaking News

16 विभिन्न वर्गों में संकल्प पत्र के लिए मिले 70 हजार से ज्यादा सुझाव : त्रिवेंद्र सिंह

 16 विभिन्न वर्गों में संकल्प पत्र के लिए मिले 70 हजार से ज्यादा सुझाव : त्रिवेंद्र सिंह

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 28 मार्च 2024

हरिद्वार लोकसभा उम्मीदवार और भाजपा संकल्प पत्र के संयोजक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश भर में भेजी गई सुझाव पेटियों में लगभग 70 हजार से ज्यादा लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं। इसके साथ ही साथ नमो एप के माध्यम से भी लोगों ने 16 विभिन्न वर्गों में सुझाव दिए हैं। अधिकांश सुझाव केंद्र से संबंधित हैं।

हरिद्वार लोस उम्मीदवार और संकल्प पत्र के संयोजक त्रिवेंद्र सिंह ने गुरुवार को भाजपा चुनाव कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि कुछ सुझाव ऐसे हैं, जिनमें यह कहा गया है कि मोदी प्रधानमंत्री कैसे बनेंगे। इस बारे में जानकारी दें।

संयोजक त्रिवेंद्र सिंह ने बताया कि 15 फरवरी को संकल्प रथ पूरे प्रदेश में रवाना किए गए थे, जिनमें सुझाव पेटियां लगाई गई थीं। इन सुझाव पेटियों में मिले सुझावों को केंद्रीय घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि एक महीने से ज्यादा तक उत्तराखंड की जनता से सुझाव मांगे गए थे और जनता ने भरपूर सुझाव भी दिए हैं। जो बेहतर सुझाव प्राप्त हुए हैं, उन्हें राज्य में भी लागू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कुछ सुझाव ऐसे भी हैं जो दो-तीन बार लगातार मिले हैं। उनका भी उपयोग किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरने के लिए जनता से सुझाव मांगती हैं और हर बार मिलने वाले यह सुझाव हमारे लिए संजीवनी का काम करते हैं।

पत्रकार वार्ता में त्रिवेंद्र सिंह के अलावा राज्यसभा सांसद एवं चुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी समेत तमाम भाजपा नेता उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!