मानसून सत्र के सफल संचालन के लिए स्पीकर अग्रवाल को दी बधाई
मानसून सत्र के सफल संचालन के लिए स्पीकर अग्रवाल को दी बधाई
ऋषिकेश, उत्तराखंड विधानसभा के 6 दिवसीय मानसून सत्र का शांति एवं सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, मंडलो के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मानसून सत्र के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी माननीय सदस्यों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि पूरे सत्र के दौरान उनका प्रयास रहा कि सदन में पक्ष एवं विपक्ष के सभी विधायकों को उनके क्षेत्र से जुड़े विषयों को गंभीरतापूर्वक चर्चा करने का समान अवसर प्रदान हो।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र के दौरान सदन में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई जिस पर सभी माननीय सदस्यों ने गंभीरता पूर्वक अपने विचार रखे।उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्य पर आधारित एक दिन की चर्चा में विधायकों के कई सुझाव प्राप्त हुए जिन पर आगे रणनीति बनाकर सभी प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
अवगत करा दे कि सदन में पक्ष एवं विपक्ष के विधायकों द्वारा श्री अग्रवाल के सदन संचालन कार्यशैली की बार-बार प्रशंसा की गई है।वहीं विधायकों द्वारा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष को समान रूप से सभी विधानसभा क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जाने के लिए आभार भी व्यक्त किया गया।
इस मौके पर बीजेपी के जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल ने कहा की विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए श्री अग्रवाल ने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं एवं मानसून सत्र उनकी अध्यक्षता में शांति एवं सुचारु पूर्वक संपन्न हुआ।साथ ही उनकी पहल पर सत्र के दौरान सदन में एक पूरा दिन उत्तराखंड के विकास के लिए सतत विकास लक्ष्य पर की गई चर्चा सराहनीय है। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा ऋषिकेश उषा नेगी, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा वीरभद्र रजनी बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष श्यामपुर समा पंवार, पुनिता भण्डारी, लक्ष्मी सेमवाल, सिमरन गाबा, राजबाला ,सीमा रानी, पुष्पा नेगी, ममता नेगी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नितिन सक्सेना, वीरभद्र युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय जुगरान, ऋषिकांत गुप्ता, प्रदीप कोहली आदि मौजूद थे