ट्रेनिंग के दौरान गुमशुदा रिक्रूट बरामद
ट्रेनिंग के दौरान गुमशुदा रिक्रूट बरामद
पौड़ी। गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान गुमशुदा हुए एक रिक्रूट को पुलिस ने बरामद कर लिया है। रिक्रूट को उसकी बहन के घर से सकुशल बरामद किया गया। फिलहाल, पुलिस ने उसे सेना को सौंप दिया गया है।
सूबेदार मेजर विजय सिंह प्रकाश की ओर से पुलिस में गत 19 सितंबर को रिक्रूट आरक्षी रोबिन रमोला (20 वर्ष) पुत्र स्व. मदन सिंह रमोला, निवासी धरासू, तहसील चौबट्टाखाल, की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुमवर के नेतृत्व में पुलिस टीम कर गुमशुदा रिक्रूट को उसकी बड़ी बहन हेमंती देवी, पत्नी सुरेन्द्र सिंह, निवासी-ग्राम कमेड़ी के घर से सकुशल बरामद करने के बाद सेना को सौंप दिया गया है।