मंत्री रेखा आर्या ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की सराहना की - Shaurya Mail

Breaking News

मंत्री रेखा आर्या ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की सराहना की

 मंत्री रेखा आर्या ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की सराहना की

उत्तराखंड(देहरादून),रविवार 28 दिसंबर 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रत्येक संबोधन देशवासियों को ऊर्जा, उत्साह और प्रेरणा से भर देता है। यह बात मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को करनपुर नगर मंडल में प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” को कार्यकर्ताओं के साथ सुनने के बाद कही।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज के कार्यक्रम की सबसे उत्साहजनक बात यह रही कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत देश के खिलाड़ियों की उपलब्धियों को याद करते हुए की। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक देश में खेलों को प्राथमिकता नहीं दी गई, न मीडिया में और न ही आम सोच में, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों और युवाओं को अपने विजन के केंद्र में रखकर इस सोच को बदलने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि यह दृष्टिकोण स्पष्ट करता है कि नए भारत के निर्माण में युवाओं और खिलाड़ियों की भूमिका को कितनी गंभीरता से लिया जा रहा है। इससे देश के युवा वर्ग को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

रेखा आर्या ने कहा कि “मन की बात” के इस अंक में प्रधानमंत्री ने पूरे वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की और स्वतंत्रता आंदोलन के उन नायकों को सम्मानपूर्वक याद किया, जिन्हें लंबे समय तक भुला दिया गया था। इन विस्मृत नायकों का स्मरण देश के आत्मसम्मान और स्वाभिमान को नई शक्ति प्रदान करता है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने एंटीबायोटिक दवाओं के अत्यधिक और गलत इस्तेमाल से उत्पन्न हो रही वैश्विक चुनौती पर भी चिंता जताई और लोगों से सजग रहने की अपील की।

मंत्री ने कहा कि एंटीबायोटिक के अनियंत्रित उपयोग से एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस जैसी गंभीर समस्या बढ़ रही है, जो भविष्य में पूरी मानवता के लिए बड़ा संकट बन सकती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय सलाह के बिना दवाइयों का सेवन न करना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना आज समय की आवश्यकता है। इस विषय को जनचर्चा में लाकर प्रधानमंत्री ने दूरदर्शी पहल की है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!