Breaking News

मंत्री गणेश जोशी करेंगे दून में सरस मेले का उद्घाटन

 मंत्री गणेश जोशी करेंगे दून में सरस मेले का उद्घाटन

देहरादून, दून में सरस मेले में विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध उत्पादों को खरीदने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने का मौका मिलेगा। आत्मनिर्भर भारत के मिशन के तहत ग्राम्य विकास विभाग और जिला प्रशासन की ओर से रेसकोर्स स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में गुरुवार से मेला शुरू होगा।
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी और विधायक खजानदास गुरुवार को सरस मेले का शुभारंभ करेंगे। 16 अक्तूबर तक मेला चलेगा। सरस मेले में लोक गायक और स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। छह अक्तूबर को लोक गायिक संगीता ढौंडियाल, सात को पदमश्री जागर गायिका बसंती बिष्ट, आठ अक्तूबर को पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, नौ को संगम सांस्कृतिक समिति, 10 अक्तूबर को ब्रह्मकमल सांस्कृतिक कला संगम, 11 अक्तूबर को गढरत्न लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी प्रस्तुति देंगे। 12 को दून घाटी रंगमंच के साथ ही 15 अक्टूबर सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेंगे।
देशभर से 250 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें मेघालय से बम्बू आइटम, ड्राई फ्लावर और ज्वेलरी सीसेल आइटम, तेलंगाना से हैंडलूम, कॉटन आइटम, बिहार से लेदर बैग, मिथिला पेंटिंग, सिल्क हैंडलूम, पंजाब से वुलन प्रोडेक्ट, त्रिपुरा से हैंडक्राफ्ट और हैंडलूम, पांडूचेरी से परफ्यूम, कैंडल और अगरबत्ती, छतीसगढ से साड़ी-सूट ड्रेस, कुर्ता आइटम मैटीरियल, गोवा से हैंडलूम एंड स्वीट्स, पश्चिम बंगाल से आचार, पापड़, स्वीट, रेडिमेट उत्पाद और ज्वेलरी आदि के स्टॉल लगाए जाएंगे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!