महानगर कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका
उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 11 जून 2024
महानगर कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर गुड गवर्नेन्स में असफल रहने का आरोप लगाकर महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में एस्लेहॉल चौक पर सरकार का पुतला फूंका।
इस मौके पर जसविंदर सहिं गोगी ने कहा कि वर्ष 2014 में देश की जनता के साथ बहुत बड़ा छल हुआ। बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार के नारे के साथ भाजपा की सरकार सत्ता में आई और तब से लेकर आजतक पूरा देश महंगाई से त्रस्त है। यही नहीं केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें गवर्नेंस के मामले में पूरी तरह असफल रही हैं। एक तरफ पेपर लीक और नीट परीक्षा में गड़बड़ी जैसे मामले हैं, जिससे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है। दूसरी तरफ टोल, दूध सहित आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की विफलता का एक और हालिया उदाहरण चार धाम यात्रा में व्याप्त अव्यवस्था है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों और व्यवसाइयों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को अगर कहीं कोई समस्या है तो पक्ष -विपक्ष के अनुभवी लोगों से सलाह ले, जिससे एक सकारात्मक माहौल भी बनेगा और समस्याओं का समाधान भी होगा।
इस अवसर पर मुकीम अहमद, सुनील जायसवाल,अनिल शर्मा, अरविंद गुरंग, फारुक अहमद, अर्जुन पासी, सुभाष धीमान और सुनिल कुमार आदि उपस्थित थे।