Breaking News

मेयर सौरभ थपलियाल द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा ध्वजारोहण के साथ पारम्परिक मशाल दौड़ के साथ प्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया

 मेयर सौरभ थपलियाल द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा ध्वजारोहण के साथ पारम्परिक मशाल दौड़ के साथ प्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया

उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 13 अक्टूबर 2025

प्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ मेजबान जनपद के महापौर (मेयर) सौरभ थपलियाल जी द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा ध्वजारोहण के साथ पारम्परिक मशाल दौड़ के साथ हुआ।  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख नारायण ठाकुर जी द्वारा जनपद के छात्रों को ट्रैक सूट वितरित किया गया।

इस अवसर पर मेयर द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैदान पर वो जो कुछ भी सीखेंगे – चाहे वो अपनी टीम के साथ मिलकर रणनीति बनाना हो, अपनी बारी का इंतज़ार करना हो, या फिर गिरने के बाद दोबारा उठकर खड़ा होना हो – ये छोटी-छोटी सीख जीवन भर आपके काम आएगी। खेल का मैदान ही वो पहली पाठशाला है जहाँ आप सीखते हैं कि जीत को विनम्रता से और हार को सम्मान के साथ कैसे स्वीकार किया जाता है।

आज के इस मोबाइल और कंप्यूटर के युग में, आप बच्चों का मैदान पर आकर पसीना बहाना बहुत ही सराहनीय है। कहते हैं, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है।” खेलकूद हमें न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि हमें मानसिक रूप से भी अनुशासित और एकाग्र बनाता है।

इसके साथ ही उनके द्वारा आश्वस्त किया कि देहरादून नगर निगम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हमारे शहर और प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए बेहतरीन सुविधाएँ मिलें। हम चाहते हैं कि आप में से ही कोई कल देश का नाम रोशन करे और ओलम्पिक में तिरंगा लहराए।

अंत में, मैं इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी नन्हे खिलाड़ियों को अपनी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं ।

प्राथमिक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत द्वारा अवगत करवाया कि उक्त भव्य आयोजन में हंस फाउंडेशन का अतुल्य योगदान दिया जा रहा है उनके द्वारा लगभग 3000 छात्रों और 1000 शिक्षकों अभिभावकों को भोजन तथा मेडल्स ट्रॉफी और मोमेंटो उपलब्ध करवाए गए ।

इस अवसर क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा, हंस फाउंडेशन से योगेश सुंदरियाल, अक्षय पात्र से वेनतेई दास एवं अंबुज सिंह निदेशक( प्रारंभिक शिक्षा) अजय कुमार नौडियाल जी, जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक) प्रेमलाल भारती जी,मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल जी अपर निदेशक( खेल) एस एस चौहान, अपर निदेशक कमला बड़वाल, खंड शिक्षाधिकारी विनीता नेगी कठैत, चकराता उपशिक्षाधिकारी शिवानी कौशल, प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत जी, जूनियर संघ के जिलाध्यक्ष सूरज मंद्रवाल जी, राज्य/जिला खेल समन्वयक लेखराज तोमर, सहकारी के संचालक कुलदीप तोमर,रायपुर अध्यक्ष अरविंद सोलंकी विकासनगर अध्यक्ष मधु पटवाल, मंत्री कमल सुयाल, कालसी अध्यक्ष पीतांबर सिंह तोमर NMOPS रायपुर अध्यक्ष अनुराग चौहान, सुरजीत सिंह, सत्यजीत सिंह चौहान, प्रताप राणा, बीरेंद्र सिंह,उर्मिला डिमरी, रंजना नेगी, विपिन धीमान,अवनीश धीमान, संजय, शशांक शर्मा,राजीव पूरी,रणवीर सिंह तोमर, विकासनगर खेल समन्वयक नरेंद्र सिंह नेगी,सह समन्वयक भीम दत्त शर्मा,कालसी खेल समन्वयक दिनेश रावत, सह समन्वयक नरेंद्र राठौर, चकराता खेल समन्वयक मातबर सिंह राणा, सह समन्वयक रमेश चंद शर्मा, सहसपुर खेल समन्वयक प्रभाकर देवरानी, डोईवाला खेल समन्वयक अनिरुद सोलंकी,रायपुर खेल समन्वयक लक्ष्मण सिंह सोलंकी, सह समन्वयक मंजीत सोलंकी,नरेंद्र राठौर, सचिन त्यागी सत्य जीत सिंह, संतोष रावत ,सीमा चौहान सपना पंवार इत्यादि शामिल रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!