मास्टर्स फुटबॉल चैंम्पियनशिप का आयोजन 28 व 29 अगस्त को
मास्टर्स फुटबॉल चैंम्पियनशिप का आयोजन 28 व 29 अगस्त को
देहरादून, उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन खेल दिवस के मौके पर 28-29 अगस्त को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में सेवन ए साइड मास्टर्स फुटबॉल चौम्पियनशिप का आयोजन करेगी। जिसमे 60 वर्ष से अधिक आयु की दो टीमें दोस्ताना मैच, 40 वर्ष से अधिक आयु की छ टीमें, 50 वर्ष से अधिक आयु की चार टीमें प्रतिभाग करेंगी।
कौलागढ़ रोड स्थित एक होटल में सभी टीमों के टीम मैनेजर, कोच व मैच ऑफिसियल्स की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें अधिनस्थ चयन सेवा आयोग के सचिव संतोष बडोनी, बलूनी क्लासेस उत्तराखंड के एमडी विपिन बलूनी, राइजिंग स्टार फुटबॉल क्लब के सचिव जीवन सिंह अधिकारी, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी बीएस नेगी के साथ ही सभी टीमों के टीम मैनेजर, टीम कोच उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेश नयाल ने किया।