शहीद जवान को सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
शहीद जवान को सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
ऋषिकेश, ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के साहब नगर निवासी आईटीबीपी में सिपाही के पद पर तैनात 57 वर्षीय चिंतामणि डंगवाल की जनपद चमोली में गौचर के अंतर्गत तैनाती के दौरान हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। जवान के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सोमवार को पूर्णानंद घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
सिपाही चिंतामणि डंगवाल आईटीबीपी, गौचर में सिपाही के पद पर तैनात थे, रविवार दोपहर को हृदय गति रुकने से चिंतामणि डंगवाल का देहांत हो गया।जवान के पार्थिव शरीर को ऋषिकेश स्थित साहब नगर में उनके निवास स्थान पर लाया गया जहां आज पूर्णानंद घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।बता दें कि जवान चिंतामणि डंगवाल का एक पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं उनके पुत्र पंकज डंगवाल ने चिता को आग लगाकर अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने जवान के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बँधाया एवं अपनी सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि देश की रक्षा करने वाले सेना के जवानों के कारण ही हमारा देश सुरक्षित है। ऐसे जांबाज वीरों को नमन है। इस अवसर पर एचएन डंगवाल, विशाल मणि डंगवाल, महेश डंगवाल, अनिल बिजलवान, कमलेश जोशी, देवेंद्र डंगवाल, धनीराम सकलानी, प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन कैंतूरा, प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल सहित आईटीबीपी के अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।