मनबीर कौर चौरिटेबल ट्रस्ट ने सीनियर सिटीजन डे मनाया  - Shaurya Mail

Breaking News

मनबीर कौर चौरिटेबल ट्रस्ट ने सीनियर सिटीजन डे मनाया 

 मनबीर कौर चौरिटेबल ट्रस्ट ने सीनियर सिटीजन डे मनाया 

मनबीर कौर चौरिटेबल ट्रस्ट ने सीनियर सिटीजन डे मनाया 

 

देहरादून,  वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे के अवसर पर मनबीर कौर चौरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने चशायर होम वृद्धवस्था केन्द्र में बजुर्गों के साथ कुछ ख़ुशी के पल बिताकर मनाया। वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे के अवसर पर मनबीर कौर चौरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने चशायर होम बृद्धवस्था केन्द्र पहुँच कर वहाँ पर उपस्थित बजुर्गों को राखी बँधी एवं वरिष्ठ नागरिक दिवस पर उनका मनोरंजन किया स प्रसिद्ध गायक रुकम सिंह ने बजुर्गों को ष्इतनी शक्ति हमें देना दाता, कि मन का विश्वास कम न हो आदि गाने एवं भजन सुना कर मनोरंजन किया स इस अवसर पर उपस्थित बजुर्गों एवं बच्चों के लिये केक भी काटा।

इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्षा रमनप्रीत कौर ने कहा कि बजुर्गों क़ी जितनी भी सेवा क़ी जाये कम हैँ, बृद्धवस्था में बजुर्ग छोटे बच्चों के समान होते हैँ इस स्थिति में उन्हें प्यार, दुलार एवं देखभाल क़ी जरूरत होती है, हमारे ट्रस्ट के सदस्य समय समय पर यहां आने का प्रयत्न करेंगे स इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों ने बजुर्गाे एवं बच्चों से गुफ़्तगूँ भी क़ी। ट्रस्ट क़ी अध्यक्षा रमनप्रीत कौर ने केन्द्र के सचिव महेश भंडारी तथा उपस्थित कर्मचारियों का सहयोग के लिये धन्यवाद किया, कार्यक्रम में प्रेरणा रावत, आचार्य डॉ. सुशांत राज, अरुण ठाकुर आदि मौजूद थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post