महाराष्ट्र: नदी में डूबी नाव, 3 शव बरामद, 8 लोगों की तलाश जारी..
महाराष्ट्र: नदी में डूबी नाव, 3 शव बरामद, 8 लोगों की तलाश जारी
महाराष्ट्र के वर्धा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. वर्धा नदी में एक नाव के पलट जाने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में 11 लोगों के डूबने की आशंका है. घटना बेनोदा थाना क्षेत्र के वरुद तालुका के झुंज गांव के पास हुई.
वर्धा ग्रामीण के एसपी हरि बालाजी ने बताया कि नाव डूबने के बाद अब तक 3 शव बरामद कर लिए गए हैं, बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. बालाजी ने बताया कि यह हादसा बेनोदा शहीद थाना क्षेत्र, अमरावती के श्री क्षेत्र झुंझ में मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब हुआ. बालाजी ने बताया कि नाव में सवार 11 लोग एक ही परिवार के थे