महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण पर हंगामा, भिड़े भाजपा कार्यकर्त्ता
महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण पर हंगामा, भिड़े भाजपा कार्यकर्त्ता
रुड़की, रुड़की के गंग नहर पर गणेशपुर पुल के समीप स्थापित की गई महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण के दौरान काफी हंगामा हुआ। दरअसल, कार्यक्रम के दौरान झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थक, नामित पार्षद सतीश शर्मा और उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि शिलापट से झबरेड़ा विधायक का नाम हटाया गया है। इस दौरान महापौर गौरव गोयल पर भी गंभीर आरोप लगाए।
हालांकि, मौके पर मौजूद कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन सतीश शर्मा नहीं माने और हंगामा करते रहे। इस दौरान उनकी भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान से भी नोकझोंक हो गई। काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। पार्षद सतीश शर्मा ने कहा कि वह है झबरेड़ा विधायक के सम्मान में किसी भी हद तक जा सकते हैं, जो बात गलत है उसका विरोध किया जाएगा। इस मौके पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता, जिला अध्यक्ष जय पाल सिंह चौहान, महापौर गौरव गोयल आदि मौजूद रहे।