महाराज ने पोखड़ा को दी स्टेडियम की सौगात - Shaurya Mail

Breaking News

महाराज ने पोखड़ा को दी स्टेडियम की सौगात

 महाराज ने पोखड़ा को दी स्टेडियम की सौगात

महाराज ने पोखड़ा को दी स्टेडियम की सौगात

 

*लाखों रूपये की योजनाओं का भी किया लोकार्पण*

 

सतपुली। पोखडा ब्लॉक में लंबे समय से स्टेडियम की मांग की जा रही थी। पिछली सरकारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। हमारी सरकार ने जनता की इस मांग को पूरा करते हुए स्टेडियम का शिलान्यास भी कर दिया। उक्त बात चौबट्टाखाल विधायक एवं सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने रविवार को पोखरा में स्टेडियम निर्माण के शिलान्यास के अवसर पर कही।

 

प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक श्री सतपाल महाराज ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान रविवार को पोखरा ब्लॉक में टीएचडीसी वित्त पोषित स्टेडियम का शिलान्यास करने के साथ-साथ अनेक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

 

 

श्री महाराज ने कहा कि टीएचडीसी वित्त पोषित यह स्टेडियम निश्चित रूप से एक अद्भुत स्टेडियम के रूप में बनकर तैयार होगा जिसमें खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन में बडी आसानी होगी। उन्होने इस मौके पर पोखड़ा बैंड से झिनोरा तक सड़क निर्माण के लिए 2 लाख की धनराशि स्वीकृत करने की भी घोषणा की।

 

चौबट्टाखाल विधायक एवं प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री श्री सतपाल महाराज ने राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल के लिए 22 लाख 74 हजार की लागत से बनने वाले सम्पर्क मार्ग का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होने नन्दा देवी मंदिर, गुराड़ तल्ला में स्थापित तीलू रौतेली मूर्ति परिसर में विधायक निधि से निर्मित कार्यों का भी लोकार्पण करने के साथ-साथ तीलू रौतेली संग्रहालय का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

 

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने एकेश्वर महादेव मंदिर में 5 लाख की लागत से पर्यटन विभाग द्वारा किए जाने वाले स्थलीय कार्यों का भी शिलान्यास किया।

 

इस अवसर पर पोखड़ा ब्लाक प्रमुख श्रीमती प्रीति देवी, युवा भाजपा नेता श्री सुयश रावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री महिपाल सिंह नेगी, श्री पुष्कर जोशी, श्रीमती हेमलता रावत, श्रीमती कुसुम देवी, संजय जोशी, प्रभुशरण बुडाकोटी, जितेन्द्र नेगी, विजय भारत नेगी, लता देवी, सुनील भदोला, गोविन्द सिंह रावत, शुभम रावत समस्त शक्ति केन्द्र, बूथ अध्यक्ष सहित टीएचडीसी के उप महाप्रबंधक सुनील शाह, उप अधिकारी आनंद सिंह रावत और कार्यदायी संस्था अधिकारी विनोद बड़थ्वाल, कमल नौटियाल आदि अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

 

 

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!