Breaking News

नशा मुक्ति, दुष्प्रभाव और बचाव को लेकर किया जागरूक

 नशा मुक्ति, दुष्प्रभाव और बचाव को लेकर किया जागरूक

उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 30 जनवरी 2024

हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी के फ़ार्मेसी संकाय की ओर से मंगलवार को नशा मुक्ति पर आयोजित कार्यशाला में नशे के प्रकार, व्यक्ति व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा के साथ ही नशे से बचाव के उपाय छात्र-छात्राओं को सुझाए गए।

इस मौके पर निजात नशा मुक्ति केंद्र देहरादून के सौरभ मल्होत्रा ने अपनी टीम के साथ मिलकर नशे व उससे होने वाली शारीरिक, मानसिक और सामाजिक समस्याओं के बारे छात्र-छात्राओं को को बताया। इस दौरान नशे की लत से बाहर आए लोगों ने अपने अनुभव भी साझा किया।

इस मौके पर नशे के ऊपर एक लघु नाटक भी प्रस्तुत किया। कार्यशाला में छात्रों ने नशे में फंसने के कारण और इस सामाजिक बुराई से बचने की जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ दीपक नंदा, डॉ. अमनदीप सिंह, डॉ. अनुजा पांडेय सहित फ़ार्मेसी संकाय के सभी शिक्षकों व छात्रों ने भाग लिया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!