Breaking News

लोहाघाट : लकड़ी तस्करों ने काट डाला देवदार का पेड़, सड़क बंद होने के साथ ही बिजली भी गुल हुई

 लोहाघाट : लकड़ी तस्करों ने काट डाला देवदार का पेड़, सड़क बंद होने के साथ ही बिजली भी गुल हुई

चम्पावत जनपद के लोहाघाट ब्लाक के बिरखम क्षेत्र में सतचूली मंदिर के पास अज्ञात लकड़ी तस्करों ने लगातार हो रही बारिश का फायदा उठाते हुए मंगलवार देर रात देवदार के एक विशाल पेड़ को काट डाला। पेड़ की चपेट में बिजली की लाइन आ गई। जिससे इलाके की बिजली गुल हो गई। इतना ही नहीं पेड़ गिरने से सड़क पर भी जाम लग गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बिजली विभाग व वन विभाग के कर्मचारियों को मामले की सूचना दे दी है।

विद्युत विभाग के अभियंता अशोक कुंवर ने बताया है कि सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र की विद्युत लाइन को काट दिया गया है। पेड़ गिरने से विभाग को लगभग एक लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। पेड़ की चपेट में आने से बिजली की लाइन तो क्षतिग्रस्त हुई है, एक पोल भी डेढ़ हो गया है। बताया कि विद्युत लाइन को ठीक करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं, जिसमें दो दिन का समय लग सकता है। कुंवर ने बताया विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के चार गांव की विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई है। उन्होंने कहा है कि अज्ञात लकड़ी तस्करों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी जाएगी।

देवदार का काटा गया पेड़ कोट बसान सड़क पर गिरा है। जिससे सड़क बंद हो गई है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वन विभाग के रेंजर दीप जोशी ने कहा मामला उनके संज्ञान आया है। विभाग मामले की जांच कर रहा है। पेड़ काटने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वहीं क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से वन तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा क्षेत्र से लकड़ी की तस्करी रोकने की मांग की है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!