Breaking News

लोहाघाट की महिला आई साइबर ठग के झांसे में, एक लाख गंवाए

 लोहाघाट की महिला आई साइबर ठग के झांसे में, एक लाख गंवाए

Cyber crime cartoons concept vector illustration graphic design

 

चम्पावत। लोहाघाट नगर की एक महिला साइबर ठग के झांसे में आ गई। उसने उसे गूगल पे के माध्यम से एक लाख रुपये भेज दिए। ठगी का अहसास होने के बाद महिला ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लोहाघाट के ठाड़ाढूंगा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से अज्ञात साइबर ठग ने रिश्तेदार बन कर एक लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी का अहसास होने पर शुक्रवार को महिला ने लोहाघाट थाने में तहरीर दी। जिसमें महिला ने कहा है कि उनके पास मोबाइल नंबर 9864718476 से एक व्यक्ति का कॉल आया और उस व्यक्ति ने उन्हें उनका नजदीकी रिश्तेदार होने की बात कहते हुए अपने झांसे में ले लिया तथा उनसे अपने किसी कार्य के लिए एक लाख रुपए की मांग की। महिला ने बताया उन्होंने ठग के झांसे में आकर गूगल पे के माध्यम से एक लाख रुपए ठग के खाते में डाल दिए। एसओ मनीष खत्री ने बताया महिला की तहरीर पर अज्ञात ठग के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई रिनी चौहान कर रही हैं। मामले की सूचना साइबरसेल को दे दी गई है। एसओ मनीष खत्री ने लोगों से साइबर ठगों से सावधान रहने और उनके झांसे में न आने की अपील की है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!