Breaking News

लोहाघाट : प्रवेश को लेकर महाविद्यालय में हुआ बवाल, शिक्षक और छात्र हुए आमने-सामने, लगाए गंभीर आरोप

 लोहाघाट : प्रवेश को लेकर महाविद्यालय में हुआ बवाल, शिक्षक और छात्र हुए आमने-सामने, लगाए गंभीर आरोप

चम्पावत जनपद के लोहाघाट महाविद्यालय में प्रवेश को लेकर कॉलेज के छात्र नेता व शिक्षक आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जहां कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता के नेतृत्व में कॉलेज के सभी प्रोफेसर व कर्मचारियों ने धरने में बैठते हुए कॉलेज के छात्र नेताओं पर अभद्रता, मारपीट, तोड़फोड़, जबरदस्ती एडमिशन करवाने का गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं छात्र संघ अध्यक्ष मयंक ढेक व एबीवीपी के विवेक पुजारी के नेतृत्व में धरने में बैठे छात्र नेताओं व छात्र-छात्राओं ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कालेज प्रबंधन पर छात्र-छात्राओं को मनचाहे विषयों में एडमिशन न देने, अपनी मनमानी करने, रिजल्ट में गड़बड़ी करने, छात्र-छात्राओं को रेस्टिकेट करने की धमकी देने तथा कालेज फंड में गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
हंगामे की सूचना मिलने पर लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री भारी पुलिस बल के साथ कॉलेज परिसर पहुंचे और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। कॉलेज स्टाफ ने कहा जिन छात्र नेताओं के कॉलेज में एडमिशन नहीं हैं, उनके द्वारा कॉलेज का माहौल बिगाड़ा जा रहा है। साथ ही छात्र-छात्राओं को भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा बाहरी लोगों के द्वारा आए दिन कॉलेज के स्टाफ से अभद्रता की जाती है।

कॉलेज स्टॉफ ने बाहरी छात्रों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही वे इस संबंध में पुलिस को तहरीर देने की कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा जब तक ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है वे धरने से नहीं उठेंगे। वहीं छात्र नेताओं ने कहा जब तक छात्र छात्राओं को मनचाहे विषयों में एडमिशन नहीं दिया जाएगा तथा उनके रिजल्ट में सुधार नहीं किया जाएगा, वह धरने से नहीं उठेंगे। छात्र नेताओं के द्वारा कालेज प्रबंधन के खिलाफ आरटीआई लगाने की भी तैयारी करी जा रही है। फिलहाल कॉलेज में हंगामा बना हुआ और शिक्षकों व छात्र छात्राओं के बीच आरोप प्रत्यारों का दौर जारी है। हंगामे के चलते कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया ठप हो गई है। तमाम छात्र-छात्राओं को बैरंग लौटना पड़ा। प्रशासन मामले पर नजर बनाए हुए है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!