ऋण शिविर का आयोजन किया गया
ऋण शिविर का आयोजन किया गया
नैनीताल, विकास खण्ड रामगढ़ के रामलीला भवन मौना में शनिवार को समाज कल्याण मंत्री के निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एंव विकास निगम, समाज कल्याण द्वारा संचालित स्वतः रोजगार योजना, दुकान निर्माण योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने हेतु तथा योजना का प्रचार-प्रसार करने हेतु ऋण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 102 आवेदन पत्र ऋण हेतु भरे गये विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि आर्थिक एंव कमजोर व्यक्तियों को स्वरोजगार से जाड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सहायक समाज कल्याण अधिकारी रवि कुमार, सहायक प्रबन्धक संजय बिष्ट, सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्या, वसूली सहायक मोहन सिंह अनुसूचित मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भूवन चन्द्र,सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कपिल तथा सम्बन्धित ग्राम प्रधान मौजूद थे।