Breaking News

ठीक से कूड़े का निस्तारण नहीं होने पर नगरनिगम ने कंपनी को जारी किया नोटिस

 ठीक से कूड़े का निस्तारण नहीं होने पर नगरनिगम ने कंपनी को जारी किया नोटिस

ठीक से कूड़े का निस्तारण नहीं होने पर नगरनिगम ने कंपनी को जारी किया नोटिस

देहरादून। नगर निगम के वार्डों से समय से डोर टू डोर कूड़ा नहीं उठने और शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में ठीक से कूड़े का निस्तारण नहीं होने पर निगम ने रैमकी कंपनी को नोटिस जारी किया है। निगम ने कंपनी को एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था दुरुस्त कर अपना पक्ष रखने को कहा है। साथ ही संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

नगर निगम प्रबंधन ने सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने को लेकर समस्त कंपनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी के तहत बीते दिनों मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना की अगुवाई में एक टीम सेलाकुई के शीशमबाड़ा में स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण करने पहुंची थी। इस दौरान प्लांट में दो बड़ी मशीनें बंद हालत में मिली। जबकि कई बड़े सफाई वाहन खराब स्थिति में प्लांट परिसर में खड़े मिले। वहीं यहां हजारों टन कूड़े के निस्तारण से निकलने वाला आरडीएफ एकत्रित हो गया है। जिसकी मात्रा दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। प्लांट में जो खाद तैयार की जा रही है। उसका कोई खरीददार ही नहीं मिल पा रहा। ऐसे में जिस उद्देश्य से प्लांट बनाया गया था, वह पूरा ही नहीं हो पा रहा। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि कंपनी को व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ अपना पक्ष रखने को एक सप्ताह का समय दिया है। यदि व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो कंपनी के खिलाफ निगम सख्त कार्रवाई करेगा।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!